चतरा। एनटीपीसी ने सामुदायिक कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए झारखंड के टंडवा ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीनीकरण और परियोजना प्रभावित गांवों में 300 सोलर लाइट परियोजना का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।
इस अवसर पर सांसद काली चरण सिंह (चतरा) और विधायक किशुन कुमार दास (सिमरिया) ने इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एनटीपीसी के प्रमुख अधिकारी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजीव सिन्हा, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन नीरज कुमार रॉय, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) धीरज गुप्ता, उप महाप्रबंधक सिविल आनंद स्वामी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद काली चरण सिंह ने एनटीपीसी की सराहना करते हुए कहा कि यह कंपनी अपने क्षेत्र में सतत विकास और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए हमेशा अग्रसर रहती है। विधायक किशुन कुमार दास ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीनीकरण को एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इस पहल से स्थानीय समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। एनटीपीसी के नॉर्थ करनपुरा परियोजना के प्रमुख अजय कुमार शुक्ल ने इस मौके पर कहा कि एनटीपीसी अपनी सीएसआर पहलों के माध्यम से सामुदायिक विकास और बुनियादी ढांचे के उत्थान के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।