करीमनगर। मंगलुरु, कर्नाटक में 9 नवंबर 2024 को आयोजित पीआरसीआई (पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया) कोलैटरल अवार्ड्स 2024 में एनटीपीसी रामागुंडम ने तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया।
पुरस्कारों में आंतरिक संचार अभियान के लिए गोल्ड अवार्ड, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन उत्कृष्टता के लिए ब्रॉन्ज अवार्ड और म्यूजिक वीडियो श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार शामिल हैं।
इस उपलब्धि पर केदार रंजन पांडु, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (दक्षिण) एवं कार्यकारी निदेशक (आर एंड टी) ने रामागुंडम एवं तेलंगाना टीम को बधाई दी और भविष्य में और ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया।
पुरस्कार प्रदान समारोह में कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति पी. कृष्ण भट और प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक एवं निर्माता रविकिरण ने पुरस्कार प्रदान किए। एनटीपीसी रामागुंडम की ओर से यह पुरस्कार कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एग्जीक्यूटिव, सुश्री रुपाली रंजन ने प्राप्त किए। ये पुरस्कार एनटीपीसी रामागुंडम की नवीनता और प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, जो न केवल अपने कर्मचारियों और हितधारकों के साथ प्रभावी संचार स्थापित करने में सफल रहा है, बल्कि उद्योग में कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के मानकों को भी ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।