नागपुर। एनटीपीसी ने अपनी सीएसआर नीति के तहत एनजीओ स्वामी विवेकानंद बहुदेशीय सेवा संस्था, नागपुर को आई केयर यूनिट की स्थापना के लिए 16 अप्रैल 2023 को माननीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में ए के मनोहर, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी मौदा) के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की। यह आई केयर यूनिट, नागपुर और उसके आसपास के वंचित लोगों को आंखों से संबंधित बीमारियों के लिए नि:शुल्क निदान, दवाएं और उपचार प्रदान करेगी, जिस से कई लोग लाभान्वित होंगे।
एनटीपीसी की सीएसआर नीतियों का उद्देश्य स्थायी आधार पर लोगों को सशक्त बनाने के लिए पर्याप्त समर्थन प्रदान करके समाज का उत्थान और उसे सक्षम बनाना है।एनटीपीसी मौदा ने परियोजना प्रभावित व्यक्तियों (पीएपी) और अन्य लाभार्थियों के लिए नई और बेहतर सुविधाएं शुरू करने के लिए स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल, बालिका और महिला सशक्तिकरण, शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कदम उठाए हैं। इस अवसर पर, सागर रंजन साहू, मानव संसाधन प्रमुख, धर्मेंद्र कुमार, उप महाप्रबंधक (मा सं), शिवकांत गिरिराजुला, कार्यपालक (सीएसआर), जयपाल जी ताकोटे, एनजीओ के अध्यक्ष और अन्य भी उपस्थित थे।