एनटीपीसी नबीनगर : बाल भारती पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया छठा स्थापना दिवस

Spread the love

नबीनगर । शनिवार को बाल भारती पब्लिक स्कूल, नबीनगर ने शनिवार को अपना छठा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर एनटीपीसी नबीनगर के कई वरिष्ठ अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जिनमें महाप्रबंधक  के. डी. यादव, महाप्रबंधक  रवि प्रकाश अग्रवाल, महाप्रबंधक (ऑपरेशन)  अनिल कुमार त्रिपाठी, और अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  रॉय थॉमस शामिल थे। उन्होंने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य और शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय ने शिक्षा, खेल, और विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र और पदक देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रथम वर्ष के अभिभावकों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय के विकास की सराहना की।

विद्यालय की प्राचार्या सुश्री सारिका कुटे ने स्कूल की सफलता में योगदान देने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिसमें एनटीपीसी प्रबंधन, चाइल्ड एजुकेशन सोसायटी, संस्थापक, प्रबंधन समिति, शिक्षक, अभिभावक और छात्र शामिल थे। उन्होंने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और भविष्य में और अधिक सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर  प्रलाद प्रसाद (उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन),  नागेन्द्र शर्मा (वरिष्ठ प्रबंधक, मानव संसाधन),  विवेक गौतम (उप प्रबंधक, मानव संसाधन),  राघवेन्द्र सिंह (डिप्टी कमांडेंट, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) सहित कई शिक्षाविद, अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इन सभी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.