एनटीपीसी मौदा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध

Spread the love

 नागपुर। एनटीपीसी मौदा एक प्रमुख बिजली उत्पादक होने के नाते पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।  एनटीपीसी की अपनी पर्यावरण प्रबंधन नीतियां रिड्यूस, रियुस और रिसायकल के सिद्धांत पर बनाई गई है। एनटीपीसी मौदा द्वारा सतत बिजली उत्पादन के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम उठाए जा रहे है। बिजली उत्पादन की प्रक्रिया में अवशेष के रूप में पाए जाने वाली राख का एनटीपीसी ज़िम्मेदारी से ट्रांसपोर्ट और उपयोग कर रही है। 

इसके लिए सभी ट्रको को लोडिंग के बाद धोया जाता है और हर एक ट्रक का वज़न नापा जाता है जिससे कि ओवरलोडिंग न हो।  सभी ट्रको को तारपोलिन से पूरी तरह ढक कर रवाना किया जाता है और मौदा की सड़को पर पानी का छिड़काव नियमित रूप से जारी है। एनटीपीसी मौदा की राख उपयोगिता १०० प्रतिशत करने के लिए  सड़क तटबंध/फ्लाईओवर कार्य के लिए राख मुफ्त प्रदान की जाती है। एनटीपीसी मौदा में राख का उपयोग विभिन्न राख उपयोगकर्ताओं द्वारा अतिरिक्त उत्पाद जैसे फ्लाई ऐश ब्रिक्स, पीपीसी सीमेंट, पेवर ब्लॉक आदि बनाने के लिए किया जा रहा है। पर्यावरण और आस पास के समुदाय के हित के लिए एनटीपीसी ने कई पहल की है और वर्त्तमान में भी बेहतरी की ओर कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.