एनटीपीसी मौदा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Spread the love

नागपुर। एनटीपीसी मौदा ने महात्मा गांधी की 155वीं जयंती और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर परियोजना प्रमुख  डी.आर. देहुरी के साथ वरिष्ठ अधिकारी  सुभाषिश गुहा (जीएम – ओएंडएम), श्री प्रेम चंद (जीएम – सीओई),  प्रदीप बालवंत परांजपे (जीएम – प्रोजेक्ट),  चंद्रमौली जंगबहादुर (जीएम – सीओई), और  हरेकृष्ण जेना (जीएम – मेंटेनेंस) की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

इस समारोह में विभाग प्रमुखों और यूनियन तथा संघ के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।  डी.आर. देहुरी ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके भारत की स्वतंत्रता और सामाजिक सुधारों में दिए गए योगदान को स्मरण किया। सभी उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने गांधीजी के सिद्धांतों को अपने कार्यक्षेत्र में अपनाने की शपथ ली, जिसमें “ग्राहक केंद्रितता” और “ईमानदारी” जैसे मूल्य शामिल हैं, जो कि एनटीपीसी के मुख्य सिद्धांतों में से हैं।

इस अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया गया, जिन्होंने टाउनशिप को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चले इस अभियान में एनटीपीसी मौदा ने टाउनशिप के आठ क्षेत्रों को कचरा मुक्त घोषित किया। समारोह के अंत में, महात्मा गांधी के जीवन सिद्धांतों से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें उनकी शिक्षाओं और समाज के प्रति उनके दृष्टिकोण को दर्शाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.