एनटीपीसी प्रबन्धन राख से फैल रहे प्रदूषण पर तत्काल रोक लगाए – सांसद

Spread the love

बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी प्रबन्धन ओवरलोड़ राख परिवहन बन्द करें और जनहित को ध्यान में रखते हुए सड़क पर उड़ रही राख प्रदूषण पर तत्काल रोक लगाने का उपाय करें अन्यथा ग्रामीणों के साथ हो रहे अन्याय को कत्तई बर्दास्त नही किया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए लोकसभा सांसद छोटेलाल खरवार ने मंगलवार सुबह बात चीत में कहा कि अपने ससंदीय क्षेत्र की प्रकाशित इस खबर पर खुद संज्ञान लिया हूँ और जरूरत पड़ी तो राख प्रदूषण का मामला संसद में भी उठाया जाएगा।

श्री खरवार ने कहा कि एनटीपीसी प्रबन्धन राख परिवहन पूरी तरह बन्द एंव कवर्ड वाहनों से एनजीटी गाइड लाइन के तहत कराए सड़क पर बस्तियों के बीच पानी का भरपूर छिड़काव कराएं। अन्यथा किसी भी तरह का इससे होने वाली दुर्घटना जनधन की क्षति के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा आंदोलन प्रदर्शन के लिए प्रबन्धन खुद जिम्मेदार होगा।उन्हों ने कहा कि खुली ट्रकों डंफरो में राख परिवहन नियम के विरुद्ध है ऐसे वाहनों पर कार्रवाई होगी।उन्हों ने कहा कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की खस्ता हालत से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्याओं को भी गंभीरता से लिया गया है और इस सम्बंध में जल्द दिल्ली से वापस आकर इनके सम्बन्धित अधिकारियों से बात कर 18 घण्टा बिजली सप्लाई कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.