एनटीपीसी बाढ़ में बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ 

Spread the love

पटना। एनटीपीसी बाढ़ में शीतकालीन बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। जो 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक चलेगी। यह कार्यशाला इस वर्ष पहले आयोजित एक माह की ग्रीष्मकालीन गर्ल एम्पावरमेंट मिशन (जीईएम) कार्यशाला में भाग लेने वाली प्रतिभागियों के लिए एक रिफ्रेशर प्रोग्राम है। उद्घाटन समारोह में  प्रशांत कुमार सामल (एचओएचआर),  पंकज चौधरी, डीजीएम (एचआर),  प्रशांत चंद्र, डीजीएम (एचआर) और सीएसआर की टीम शामिल रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। 

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान,  प्रशांत कुमार सामल (एचओएचआर) ने बच्चों के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में उनके अनुभवों और इस शीतकालीन रिफ्रेशर कार्यक्रम से उनकी अपेक्षाओं के बारे में चर्चा की। इस बातचीत ने प्रतिभागियों को अपने विचारों और आकांक्षाओं को साझा करने के लिए एक प्रोत्साहित मंच प्रदान किया, जिससे कार्यक्रम के उद्देश्य को और भी सफल बनाया जा सके। 

शीतकालीन जीईएम कार्यशाला एनटीपीसी बाढ़ की सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने और बालिकाओं को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करने के प्रति; प्रतिबद्धता को फिर से स्थापित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.