एनटीपीसी लारा द्वारा देवलसुरा की महिलाओं के लिए डिजिटल कौशल प्रशिक्षण का आयोजन

Spread the love

रायगढ़। एनटीपीसी लारा ने सामुदायिक विकास पहल के तहत परियोजना प्रभावित गांव देवलसुरा की महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के लिए 3 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल साक्षरता प्रदान कर उन्हें प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूक बनाना और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त करना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा शर्मा ने किया। इस अवसर पर समिति की अन्य सदस्यों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और एनटीपीसी की मानव संसाधन टीम की उपस्थिति रही।

इस कार्यशाला में महिलाओं को कंप्यूटर की मूल बातें, ऑनलाइन सुरक्षा, इंटरनेट सर्फिंग, और डिजिटल माध्यमों का उपयोग जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना प्रभावित गांवों के 15 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने इसमें भाग लिया। महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एनटीपीसी लारा और प्रेरणा महिला समिति द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनमें स्वच्छता, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन कोर्स, और अन्य स्वरोजगार आधारित कार्य शामिल हैं। यह पहल न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है बल्कि उनके जीवनस्तर को सुधारने में भी सहायक सिद्ध हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.