एनटीपीसी कोरबा ने हर्षोल्लास से मनाया एनटीपीसी का 49वां स्थापना दिवस 

Spread the love

विलासपुर।कोरबा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में 7 नवंबर 2023 को एनटीपीसी लिमिटेड के 49 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया ।  मधु एस, परियोजना प्रमुख (कोरबा) ने विकास भवन परिसर में एनटीपीसी ध्वज फहराते हुए उपस्थित कर्मचारियों को स्थापना दिवस की बधाई दी । यह सुखद संयोग है कि, कोरबा परियोजना का स्‍थापना दिवस भी आज ही होता है । “मैं कामना करता हूं कि कंपनी, कंपनी के कर्मचारियों, और उनके परिवारजन का भविष्‍य उज्‍ज्‍वल, सुखद व समृद्ध हो,” श्री मधु एस।

एनटीपीसी ध्वजारोहण के साथ ही सभी एनटीपीसी कर्मियों ने नैगमिक गीत ‘‘अंधकार की घोर निशा में ज्योति किरण बनकर हम छाये’’ सुस्वर गाया । इस अवसर पर केक भी काटा गया।  मधु एस, परियोजना प्रमुख (कोरबा) ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी की स्थापना दिनांक 07 नवम्बर 1975 को राष्ट्र को निर्बाध और सुनिश्चित बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हुई थी । आज एनटीपीसी विगत 49 वर्षों में अधिक सशक्त हुई है तथा यह विद्युत क्षेत्र में वैश्विक रूप से बिजली उत्पादन व्यवसाय की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में उपस्थिति के साथ खुद को प्रमुख विद्युत कंपनी के रूप में स्थापित किया है, जो टीम एनटीपीसी के सदस्यों की प्रतिबद्धता, समर्पण, सक्षमता और सृजनात्मकता के कारण ही संभव हो पाया है । हमने अपनी उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण- हितैसी अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति के लिए महत्वपूर्ण पहल की है, जो भविष्य में निरंतर सफलता सुनिश्चित करेगी । 

मधु एस, परियोजना प्रमुख (कोरबा) ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है, क्‍योंकि आज हम 07 नवंबर 1975 में, शून्‍य से शुरू होकर 73,824 मेगा वॉट कंपनी के रूप में अपना 49th  स्‍थापना दिवस मना रहे हैं । 

इसी सत्र में उन्होंने कहा कि आज एनटीपीसी न सिर्फ थर्मल पावर उत्‍पादन के व्‍यवसाय में है अपितु, यह गैस,सोलर, हाइड्रो, विंड सभी माध्‍यमों से बिजली उत्‍पादन कर देश को रोशन कर उसके विकास में अपना योगदान दे रहा है । एनटीपीसी रिन्यूएबल एंड सोलर एनर्जी के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है ।  एनटीपीसी विद्युत कार्य से जुड़े सभी क्षेत्रों में अवसरों की तलाश कर रही है ।  एनटीपीसी का लक्ष्‍य 2032 तक 130 गीगावाट क्षमता प्राप्‍त करने का है ।  

4० साल पुराना होने के बावजूद हमारा कोरबा स्टेशन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है । हमने सभी महत्‍वपूर्ण मापदंडों में अपनी कुशलता सिद्ध की है । अक्‍टूबर 2023 माह के अंत तक, कोरबा परियोजना का प्रदर्शन उपलब्धि भरा रहा है । हमने अक्‍टूबर माह के अंत तक  89.02 % PLF के साथ 11,887.857 मिलियन यूनिट  का उत्पादन किया है । इस दौरान हमारी उपलब्‍धता 93.36 % रही है । 

 परियोजना की उत्कृष्ट कार्यशैली के कारण विभिन्न क्षेत्रों जैसे   एनवायरनमेंट, सेफ्टी, इंडस्ट्रियल हाइजीन, पावर प्लांट परफॉर्मेंस, सीएसआर,, पब्लिक रिलेशन आदि में Awards मिले हैं ।  सारे अवॉर्ड मिलने का श्रेय कोरबा टीम के प्रत्‍येक सदस्‍य को जाता है ।  

हाल ही हिन्दी पखवाड़ा, स्वच्छता पखवाड़ा, तथा सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह मनाया । इस दौरान हमने न‍ सिर्फ एनटीपीसी अपितु कोरबा के स्‍कूलों व कॉलेजों में भी, विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन किया । आज स्‍थापना दिवस के अवसर पर जिन कर्मचारी साथियों को पुरस्‍कृत किया गया। मधु एस, परियोजना प्रमुख (कोरबा) ने टीम कोरबा के प्रत्येक सदस्य एवं सहयोगी एजेंसी के साथ साथ सीआईएसएफ़, जिला प्रशासन, सामाजिक संगठन , मैत्री महिला समिति, यूनियन एवं एसोशियेशन से मिले निरंतर सहयोग एवं योगदान की सराहना की।

विकास भवन स्थित परियोजना प्रमुख के कांफ्रेंस हाल में श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एनटीपीसी कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई दी ।

इस अवसर पर वरिष्‍ठ   अनूप कुमार मिश्रा,  सोमनाथ भट्टाचार्जी,  मनीष वसंत साठे, डॉ. लोकेश महेन्द्रा, उपस्थित सभी  अभिषेक चौधरी एवं उनके सभी जवान, यूनियन  के पदाधिकारीगण  उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.