खरगोन। एनटीपीसी खरगोन को पहले ही प्रयास में 10वें फिक्की सुरक्षा प्रणाली उत्कृष्टता पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार, प्लेटिनम पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुश्री आरती आहूजा द्वारा दिया गया। 2 नवंबर 23 को दिल्ली में कार्यस्थल सुरक्षा को आगे बढ़ाने पर फिक्की सम्मेलन में एनटीपीसी खरगोन के वी.मोहन, जीएम (ओ एंड एम) और चंदन शाही, एजीएम (सुरक्षा) ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
सुरक्षा प्रणाली में उत्कृष्टता के लिए फिक्की पुरस्कार उन कंपनियों को मान्यता देते हैं जो सुरक्षा प्रदर्शन और कार्यक्रमों के साथ कार्य स्थल की सुरक्षा के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। यह चयन कठोर प्रक्रिया पर आधारित था जिसमें आवेदन मूल्यांकन, ऑन-साइट ऑडिट और अंत में जूरी प्रस्तुति शामिल थी। इस पुरस्कार में निर्माण, विनिर्माण, खनन और बिजली जैसे क्षेत्र शामिल हैं। उद्योगो में कार्यस्थल सुरक्षा प्रणालियों में उत्कृष्टता के लिए संस्थागत पुरस्कार, सिस्टम की मजबूती पर ध्यान केंद्रित करता है, न कि केवल प्रदर्शन पर। एनटीपीसी खरगोन की प्रस्थुती जूरी पैनल के विनिर्देशों के अनुसार पर्याप्त था।
एनटीपीसी खरगोन ने जूरी के सामने की गई पहल का प्रदर्शन किया। सुरक्षा मंदिर से लेकर सुरक्षा अधिनियम सूचकांक तक, नियमित मासिक साइट विजिट शेड्यूल, लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम, श्रमिकों के लिए स्मार्ट मोबाइल पर प्रतिबंध, मोबाइल एलिवेटेड वर्किंग प्लेटफॉर्म का उपयोग, एक सुरक्षा ब्रांड एंबेसडर की शुरूआत: सुरक्षा मित्र, सुरक्षा स्किट कार्यक्रमों का मंचन शुरू की गई तथा अन्य कई सुरक्षा पहलों का वर्णन किया गया।