20 छात्रों को निशुल्क ट्रेनिंग देगी एनटीपीसी काँटी 

Spread the love

मुजफ्फरपुर।एनटीपीसी कांटी 20 युवकों को रोजगार / स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के संस्थान केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), हाजीपुर द्वारा पेट्रोकेमिकल्स तकनीकी एवं सम्बद्ध के क्षेत्र में तीन माह का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करेगी। सिपेट द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं को उनके कौशल के आधार पर संबंधित उद्योगों में रोजगार भी  प्रदान किया जायेगा। इसकी विधिवत शुरुआत बुधवार को सुदीप नाग, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, पूर्वी क्षेत्र – I , एनटीपीसी ने  ए के मनोहर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी काँटी की उपस्थिति में किया। उक्त कार्यक्रम में काँटी कस्बा, कलवारी, पानापुर, मोरसंडी इत्यादि गांव से 20 छात्रों को सीपेट हाजीपीर से आये अधिकारी ने पुरे कार्यक्रम का ब्यौरा दिया। तीन माह के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट – प्लास्टिक प्रोसेसिंग की प्रशिक्षण दी जाएगी।  

लोगो को सम्बोधित करते हुए  सुदीप नाग, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, पूर्वी क्षेत्र – I , एनटीपीसी ने कहा की “एनटीपीसी कौशल विकास के लिए हमेसा से तत्पर रही है । इसी क्रम में हम आज से 20 20 छात्रों को को निशुल्क ट्रेनिंग देंगे जिससे इनको रोजगार हासिल करने में काफी मदद मिलेगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published.