NTPC कहलगाँव ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

Spread the love

भागलपुर। पर्यावरण के प्रति लोगों को सतत जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 5 जून को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के लिए विषय “भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा प्रतिरोधक्षमता” चुना गया है।

एन.टी.पी.सी. कहलगाँव ने भी पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए एक सप्ताह तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जैसे चित्रकला, निबंध लेखन, नारा लेखन एवं प्रश्नोत्तरी, जिसमें एनटीपीसी कर्मचारी, सीआईएसएफ कर्मचारी, ग्रहणियों एवं स्कूली छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इसी कड़ी में आज 5 जून 2024 को  अजय शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कहलगांव की अगुवाई में प्रभात फेरी एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम दीप्ति नगर में आयोजित किया गया। प्रभात फेरी कार्यक्रम में दीप्ति नगर के सभी रहवासियों को पर्यावरण बचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रभात फेरी का समापन छठ पॉन्ड पर हुआ और इसके बाद वृहद वृक्षारोपण किया गया जिसमें दीप्ति नगर के रहवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर एनटीपीसी कहलगांव द्वारा चलाए जा रहे बालिका सशक्तिकरण मिशन की 120 बालिकाएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने सृष्टि समाज की महिलाओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण में भाग लिया।  अजय शर्मा ने अपने संबोधन में पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति एनटीपीसी कहलगाँव के समर्पण को दोहराया और सभी से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की दिशा में सक्रिय कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग के नकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला और मरुस्थलीकरण को कम करने के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने लड़कियों को अपने घर में कम से कम एक पेड़ लगाने और उसे जीवित रखने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर सभी लोगों ने ऊर्जा संरक्षण एवं धरती माता को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने और पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली। आज के इस पावन अवसर पर एम.जी.आर में जिओ पॉलीमर इको फ्रेंडली रोड के उद्घाटन के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। एनटीपीसी कहलगांव धरती को हरा-भरा बनाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में लगातार काम कर रहा है और इसी कड़ी में 5000 पेड़ तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी एवं 7000 पेड़ बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर में लगाने के लिए वित्त पोषण किया है। इस अवसर पर  बी राजेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम),  चंद्रसिस घोषदस्तीदार, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ),  राकेश चौहान, महाप्रबंधक (एफ़जीडी),  हफीजुर रहमान मल्लिक, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन),  प्रभात रंजन बारीक, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी उपस्थित थे। अंत में पर्यावरण प्रबंधन समूह द्वारा जलवायु परिवर्तन की रोकथाम में सभी से अपना योगदान देने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.