नरसिंहपुर।एनटीपीसी गादरवाड़ा को 18 दिसंबर, 2024 को भुवनेश्वर में आयोजित 15वें राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में “प्लैटिनम” श्रेणी में प्रतिष्ठित “कलिंगा सेफ्टी अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इस वर्ष के सम्मेलन का मुख्य विषय “विजन जीरो हार्म” था, जो भारत में उत्कृष्ट सुरक्षा प्रथाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस पुरस्कार की मूल्यांकन प्रक्रिया में ओडिशा और अन्य राज्यों के संगठनों ने भाग लिया। यह आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी एंड एन्वायरमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज (IQEMS) द्वारा आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी अधिनियमों और नियमों के तहत उद्योगों, खनन, निर्माण, बंदरगाह, अस्पताल और सेवा क्षेत्रों में किए गए योगदान को मान्यता देना है। इस सम्मेलन को भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और ओडिशा सरकार के श्रम एवं ईएसआई मंत्रालय का समर्थन प्राप्त था।
पुरस्कार ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव द्वारा प्रदान किया गया और एनटीपीसी गादरवाड़ा की ओर से इसे समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (O&M) और श्री आलोक रंजन बेहेरा, सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने ग्रहण किया।
एनटीपीसी गादरवाड़ा के प्रमुख प्रबल मंडल ने पूरी टीम को औद्योगिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए उनकी सतत प्रयासों पर बधाई दी।