दार्लिपाली परियोजना में मनाया गया एनटीपीसी स्थापना दिवस 

Spread the love

एनटीपीसी स्थापना दिवस पर संगीत संध्या का आयोजन 

दार्लिपाली । एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस समारोह दर्लिपाली परियोजना में हर्षोल्लास के साथ  मनाया गया । कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में में किया गया प्रथम चरण में परियोजना के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रमुख (दर्लिपाली) श्री राम भजन मालिक ने परंपरागत रूप से एनटीपीसी ध्वज फहरा कर समारोह का शुभारंभ किया। साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा एनटीपीसी गीत भी गाया गया। समारोह को संबोधित करते हुये  मलिक ने इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों, सहयोगी संस्थाओं तथा एनटीपीसी परिवार के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकमनाएँ दी । इस से पहले दार्लिपाली सभी कर्मचारी कॉर्पोरेट कार्यालय नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में लाइव टेलिकास्ट से जुड़े, जहां एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह ने कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित किया और एनटीपीसी का 50 साल का नया लोगो भी लॉन्च किया। 

दर्लिपाली परियोजना में एनटीपीसी स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया, जहां  मलिक ने महाप्रबंधक (ओएंडएम)  हरे राम सिंह, सभी विभागाध्यक्षों, सीएमओ, स्कूल प्रिन्सिपल, डीसी सीआईएसएफ, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगणों और कर्मचारीगणों को केक खिलाया। 

कार्यक्रम के दूसरे चरण में एनटीपीसी दर्लिपाली परिसर स्थित कोणार्क ऑडिटोरियम में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा फ़ैन्सि ड्रेश प्रतियोगिता से हुई। इसके बाद सोलो और कपल जोड़ी द्वारा रैंप वॉक किया गया, जिसमें एनटीपीसी के करामचरियों और उनके परिवर्जनों ने हिस्सा लिया। रैंप वॉक में महिलाएं क्षेत्रीय रीति रिवाज की पोशाकों में दिखाई दीं। तत्पश्चात कार्यक्रम में रायपुर से आए सरगम बैंड के कलाकारों ने अपनी मनमोहक आवाज और प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। तथा कार्यक्रम में आए दर्शकों को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। सकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने इन कलाकारों की जम के तारीफ की। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना प्रमुख (दर्लिपाली) राम भजन मालिक, परियोजना प्रमुख (दुलंगा) ब्रज राज प्रसून, अध्यक्षा (अभिलाषा लेडीस क्लब) श्रीमती पूनम मलिक, महाप्रबंधक (ओएण्डएम) हरे राम सिंह, सभी विभागों के विभागाध्यक्षगण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी  (दर्लिपाली), बीबीपीएस स्कूल प्रिन्सिपल, अभिलाषा लेडीस क्लब की पदाधिकारी महिलाएं, डीसी सीआईएसएफ़, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, कर्मचारीगण तथा सकड़ों की संख्या में शुभ्रज्योति नगर  दर्शकगण उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.