फरीदाबाद। एनटीपीसी फरीदाबाद मे 15 सितंबर, 2022 को परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी फरीदाबाद), के.एन. रेड्डी, ने इंजीनियर्स दिवस पर इंजीनियरों को बधाई दी और देश के महानतम इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या की जयंती पर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और यूनियनों, एसोसिएशन के सदस्यों सहित उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस अवसर पर सर विश्वेश्वरय्या के उत्कृष्ट योगदान से सदा प्रेरणा प्राप्त करने हेतु एनटीपीसी फ़रीदाबाद प्रबंधन ने अपने प्रचालन अव्म अनुरक्षण कक्षय का नाम विश्वेश्वरय्या सम्मेलन कक्ष रखा। सभा को संबोधित करते हुए श्री के.एन. रेड्डी, ने कहा “एनटीपीसी में हम अटूट साहस, उत्कृष्टता की निरंतर खोज और देश के विकास में अपने इंजीनियरों के योगदान को सलाम करते हैं। सर विश्वेश्वरय्या अपने समय के एक महान इंजीनियर, वैज्ञानिक और निर्माता के रूप में अपना जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया और उन्हे न केवल भारत बल्कि दुनिया की महान प्रतिभाओं में गिना जाता है।”