फरीदाबाद। गुरुवार को एनटीपीसी फरीदाबाद के अंबेडकर भवन (आरसी) में बालिका सशक्तिकरण मिशन के संबंध में एक प्री-वर्कशॉप इंटरेक्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आसपास के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, कक्षा पांचवी एवं छठी में पढ़ रही बालिकाओं और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। इसमे लगभग 140 लोग उपस्थित थे।
परियोजना प्रमुख श्री केएन रेड्डी ने अपने सम्बोधन कहा, “इस अभियान का उद्देश्य परियोजना के आसपास के गाँवों की बालिकाओं को सशक्त, आवश्यक शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मरक्षा कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करना है। एनटीपीसी द्वारा जेम पहल कम्पनी की व्यापक स्तर पर सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की गर्मी छुट्टी के दौरान एनटीपीसी फ़रीदाबाद में एक माह का आवासीय बालिका सशक्तिकरण अभियान चलाया जाएगा।”
एजीएम (एचआर) प्रवीण गर्ग ने बताया, “इस अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, उन को स्वावलंबी बनाने तथा उच्च शिक्षा की ओर अभिप्रेरित करने के मकसद से पूर्णतः निःशुल्क आवासीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बालिकाओं के लिए विद्यालयीन पाठ्यक्रम से परे हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, साइंस, सोशल साइंस इत्यादि विषयों की तैयारी करायी जाएगी, साथ ही डांस, म्यूजिक, योग, स्वच्छता, आर्ट एवं क्राफ्ट के अतिरिक्त कंप्यूटर, साइबर सिक्यूरिटी एवं आत्मरक्षा के अभ्यास भी कराये जाएंगे।”कार्यक्रम में डॉ. प्रीति चतुर्वेदी (एसीएमओ), सुश्री वीना मेहता वर्मा, प्रबंधक (मानव संसाधन), शिवम् कुमार, अधिकारी (नैगम संचार) और यशोयिनी सेन, अधिकारी (सीएसआर) साथ टीम फरीदाबाद के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।