फरीदाबाद।एनटीपीसी फ़रीदाबाद परियोजना में आस पास के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ परियोजना प्रमुख के. एन रेड्डी की वार्ता सम्पन्न की गयी। इस वार्ता में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के लगभग 20 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अर्द्धवार्षिक कराये जाने वाले इस वार्ता कार्यक्रम में इस बार परियोजना का दौरा भी कराया गया और परियोजना सुरक्षा से संबंधित प्रमुख बातों पर कुछ जानकारियां भी दी गईं।
पत्रकारों ने विषय वस्तु पर अपने प्रश्नों को रखा जिसका उन्होंने सरलता के साथ उत्तर व सुझाव दिया। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने एनटीपीसी फ़रीदाबाद में विद्युत उत्पादन तथा पर्यावरण से सम्बन्धित विषयों पर सवाल जवाब किये।
वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख के. एन रेड्डी ने कहा की एनटीपीसी फ़रीदाबाद परियोजना को सदैव आप सभी का सकारात्मक एवं रचनात्मक सहयोग मिलता रहा है। फ़रीदाबाद परियोजना की रचनात्मक एवं कल्याणकारी गतिविधियों को आप सभी ने अपने अपने प्रचार माध्यमों से सदैव जनसामान्य तक पहुचाने में प्राथमिकता दी और हम आपके इस सहयोग की सराहना करते हैं।
परियोजना के बारे में बताते हुए रेड्डी बोले, ” एनटीपीसी फरीदाबाद पूर्णतया हरियाणा राज्य की सेवा में समर्पित है और बिजली उत्पादन और आपूर्ति के लिए हमेशा तैयार है, साथ ही परियोजना सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से फरीदाबाद जिले के सर्वांगीण विकास के लिए अग्रसर है”
रेड्डी ने पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को उनके सुझावों के लिए और एनटीपीसी फरीदाबाद में वार्ता बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (प्र. एवं अनु०) पी क गुप्ता, अपर महाप्रबंधक राकेश रंजन, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रवीण गर्ग, एस के सिंघल, वरिष्ठ प्रबंधक(पी एंड एस), शुधू राम, वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) एवं अन्य विभागाध्यक्ष गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी शिवम् कुमार द्वारा किया गया।