फरीदाबाद, गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित द्वितीय अर्धवार्षिक बैठक एवं राजभाषा शील्ड समारोह में एनटीपीसी फरीदाबाद को राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार राजभाषा हिंदी के कार्यालयीन कार्यों और दैनिक संचालन में प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया।
एनटीपीसी फरीदाबाद ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए कई नवाचारी प्रयास, कार्यशालाओं और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। यह सम्मान न केवल राजभाषा हिंदी के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि समावेशिता और भाषाई गौरव को भी सुदृढ़ करता है।
एनटीपीसी फरीदाबाद ने कहा कि वह भविष्य में भी राजभाषा हिंदी के सशक्तीकरण और कार्यालयीन कार्यों में इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।