फरीदाबाद। एनटीपीसी फरीदाबाद स्टेशन ने सात नवंबर 2024 को एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस स्वर्णिम अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री अतुल कमलाकर देसाई ने बी. वेंकटेश्वर, महाप्रबंधक (यूएसएजी प्रमुख) एवं सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में एनटीपीसी का ध्वजारोहण किया, केक कटिंग समारोह का आयोजन हुआ और गुब्बारे छोड़कर सभी उपस्थित साथियों एवं सहयोगियों को शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में परियोजना प्रमुख देसाई ने एनटीपीसी के पिछले 50 वर्षों के उल्लेखनीय सफर और सफलताओं के बारे में विस्तार से बताया, जिसने कंपनी को न केवल भारत का सबसे बड़ा विद्युत उत्पादक बल्कि विकास का एक मजबूत आधार भी बना दिया है।
उन्होंने बताया कि 76,476 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ एनटीपीसी आज देश की लगभग 25% ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर रहा है, और यह संस्था देश की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु कृतसंकल्प है। एनटीपीसी का लक्ष्य वर्ष 2032 तक अपनी स्थापित क्षमता को 130 गीगावाट तक पहुँचाना है, जिसमें 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा शामिल है। देसाई ने एनटीपीसी की नवीनतम पहल, जैसे कि ग्रीन हाइड्रोजन, स्वच्छ रसायन, कार्बन कैप्चर और राजस्थान के साथ 25 गीगावाट का नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट पर भी प्रकाश डाला, जो न केवल पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक हरित विरासत छोड़ने का प्रण भी है।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी फरीदाबाद, यूएसएजी, सीआईएसएफ, और सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी ने कंपनी की सफलताओं का जश्न मनाया और इसके उज्जवल भविष्य की कामना की।