फरीदाबाद। एनटीपीसी फरीदाबाद ने पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा भोपाल में आयोजित 25 से 27 दिसम्बर 2022 तक चल रहे, 44वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन में पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार “सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट फिल्म (हिंदी)” श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया।
यह पुरस्कार एक भव्य समारोह में विश्वास कैलाश सारंग, मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मध्य प्रदेश सरकार और पुष्प कुमार जोशी, सीएमडी, एचपीसीएल (मुंबई) द्वारा अजीत पाठक, अध्यक्ष, पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) की उपस्थिति में प्रदान किए गए थे। एनटीपीसी फरीदाबाद के जनसंपर्क अधिकारी शिवम् कुमार ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री केएन रेड्डी, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी फरीदाबाद) ने कहा “जनसंपर्क का क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रखता है साथ ही साथ यह पुरस्कार एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ आता है।” श्री रेड्डी ने जनसंपर्क विभाग की सराहना कर हर्ष व्यक्त करते हुए टीम फरीदाबाद को पीआरएसआई राष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल करने पर बधाई दी। एनटीपीसी फरीदाबाद के मानव संसाधन प्रमुख श्री प्रवीण गर्ग ने टीम एचआर को बधाई दी और कहा कि “मैं टीम फरीदाबाद को अपनी शुभकामनाएं देता हूं, टीम एचआर पूरे साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती रही है और यह सम्मान उसी का प्रमाण है।”