मुर्शिदाबाद । फरक्का ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता थीम के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान का आयोजन कर समुदाय में स्वच्छता और सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने का सफल प्रयास किया। परियोजना प्रमुख रामकंता पांडा के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान के तहत विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें वॉकथॉन, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक, और स्वच्छता सेल्फी जैसी गतिविधियों ने लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया। अभियान की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई, जिससे एनटीपीसी फरक्का के सभी विभागों और समुदाय के सदस्यों की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता प्रकट हुई।
अभियान के दौरान एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण पहल के तहत पीटीएस टाउनशिप और सैयद प्रोफ. नुरुल हसन कॉलेज में 200 से अधिक पेड़ लगाए गए। इसके साथ ही, एनटीपीसी टीटीएस मोड़, न्यू फरक्का बस स्टैंड और फीडर कैनाल रोड को स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों के रूप में चिह्नित कर, इन क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
बाल भवन और डीपीएस स्कूल के छात्रों ने वेस्ट टू आर्ट गतिविधियों में भाग लिया, और सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। डीपीएस स्कूल में हिंदी कविता पाठ और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसे आयोजनों ने भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया। गांधी घाट और टीटीएस टाउनशिप गेट पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई गई, जिससे इस अभियान में व्यापक समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित हुई। इस पहल ने एनटीपीसी फरक्का की स्वच्छता और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत किया, जिससे स्थानीय समुदाय के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का मार्ग प्रशस्त हुआ।