मेजा ऊर्जा निगम परिसर मे एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास व धूम-धाम से मनाया गया
वर्तमान मे एनटीपीसी 76475.68 मेगावाट स्थापित क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी विद्युत उपयोगिता कंपनी है–मुख्यकार्यकारी अधिकारी
प्रयागराज। एनटीपीसी लिमिटेड का 50वां स्थापना दिवस को बड़े हर्षोल्लास व धूम-धाम से मेजा ऊर्जा निगम परिसर मे मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कमलेश सोनी, मुख्यकार्यकारी अधिकारी द्वारा एनटीपीसी का ध्वज फहराकर एवं सभी कर्मचारियों द्वारा एनटीपीसी गीत गाकर किया गया । तत्पश्चात स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया । कमलेश सोनी, मुख्य कार्यकरी अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों को सम्वोधित किया गया ।
अपने सम्बोधन मे सोनी ने अवगत कराया की वर्तमान मे एनटीपीसी 76475.68 मेगावाट (संयुक्त उद्यम सहित) की स्थापित क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी विद्युत उपयोगिता कंपनी है, और इसकी वर्ष 2032 तक 130 गीगावॉट कंपनी बनने की योजना है। 1975 में स्थापित, एनटीपीसी का लक्ष्य दुनिया की सबसे बड़ी और सर्वश्रेष्ठ विद्युत कंपनी बनना है। श्री सोनी ने एनटीपीसी की पिछले 50 वर्षो की उपलव्धियों, चुनोतियों का उल्लेख करते हुये एनटीपीसी की प्रगति मे भागीदार बने, सभी वर्तमान एवं भूतपूर्व कर्मचारियों के सहयोग की प्रशंसा की, साथ ही कर्मचारियों को भविष्य की योजनाओं एवं चुनौतियों के वारे में भी अवगत कराया । इसके साथ-साथ मेजा ऊर्जा निगम द्वारा किए जा रहे क्षमता विस्तारण, सीएसआर एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया ।
तत्पश्चात अध्यक्ष एवं प्रवंध निदेशक, एन टी पी सी लिमिटेड के द्वारा सभी कर्मचारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्वोधित किया गया ।
इस अवसर को यादगार बनाने के उद्देश्य से सभी कर्मचारियों व परिवार के सदस्यों हेतु आवासीय परिसर मे सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी लोगों ने लखनऊ से पधारे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पद्मभूषण और पद्म्श्री से सम्मानित डॉ॰ ए॰एस॰ पिल्लई, संस्थापक सी॰ई॰ओ एवं प्रबंध निदेशक, ब्रह्मोस एरोस्पेस थे । इस अवसर पर अविजीत चटर्जी, मुख्य महा प्रवंधक (तकनीकी सेवाएँ), अजीत बसक महाप्रवंधक (प्रा एवं अनु), पी के साबत, महाप्रवंधक (सामग्री), विवेक चन्द्र , अपर महाप्रवंधक (मा॰सं॰) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी गण एवं उनके परिवार के सदस्य आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम एवं मंचसंचालन डॉ॰ मोहुवा भोवाल वरिष्ठ प्रबन्धक (मा. सं.) द्वारा किया गया ।