बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडहर गाँव मे रविवार की रात अपने घर की छत पर कार्य के दौरान फिसल कर नीचे गिरने से एनटीपीसी के युवा कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी।घटना के बाद परिजन तत्काल परियोजना के धन्वंतरि चिकित्सालय ले गए जहाँ डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि सतीश चन्द्र पुत्र स्व.वशिष्ठ जायसवाल उम्र 43 निवासी डोडहर रविवार की देर रात अपने घर की छत पर परिवार संग बैठा था इसी दौरान किसी काम से सतीश उठा और छत के ऊपर से फिसल कर नीचे गिर गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई आनन फानन में परिजन तत्काल धन्वन्तरि अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने जांच बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
बताया गया कि सतीश चंद्र 2017 से एनटीपीसी रिहंद परियोजना के ऑपरेशन विभाग में जूनियर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। सतीश कुल 6 भाई थे जिसमें वह सबसे छोटा था उसके दो बच्चे है बड़ी लड़की संजना 15 वर्ष तथा पुत्र आर्यन 9 वर्ष आवासीय परिसर के एक विद्यालय में अध्ययनरत है।
सतीश जायसवाल के असामयिक मौत की खबर से उनके इष्ट मित्रों सहित परिजनों को झकझोर के रख दिया है उसके हंसमुख मिजाज और मिलनसार व्यवहार की चारो तरफ चर्चा रही बच्चों और पत्नी का रो रो बुरा हाल है।प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज दिया गया हैं।