सुंदरगढ़,। एनटीपीसी दर्लिपाली के कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन (डीईडब्ल्यूए) ने कोलकाता की जूनियर डॉक्टर के रेप और हत्या पीड़िता के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए सोमवार को शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया। कैंडल मार्च का आयोजन “महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकें” के बैनर तले एनटीपीसी दर्लिपाली टाउनशिप में किया गया। इस दौरान लगभग 100 से अधिक एनटीपीसी दर्लिपाली कर्मचारी, निरामाया अस्पताल के डॉक्टर, बीबीपीएस स्कूल के शिक्षक और छात्रों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की।
कैंडल मार्च में शामिल हुए एचएन चक्रवर्ती, परियोजना प्रमुख (दर्लिपाली) ने कहा, “कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ जो हुआ उसकी हम निंदा करते हैं। ऐसे जघन्य अपराध रुकने चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर हमें जीवन देते हैं, हमें डाक्टर की रक्षा करनी चाहिए।
निरामय अस्पताल की सीएमओ डॉ. अपृजिता मिश्रा ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध की कड़ी घोर निंदा की। उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की भी मांग की और चिकित्सा समुदाय के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए सख्त सजा की मांग की।
श्रीमती प्रतिभा सिंह (मानव संसाधन प्रमुख) ने भी पीड़िता के प्रति एकजुटता व्यक्त की और अपराध में शामिल अपराधियों के लिए मृत्युदंड की मांग की।