सुंदरगढ़। एनटीपीसी दर्लिपाली में 2 अकटूबर, गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रदांजलि दी गई। इस कार्यक्रम का आयोजन शुभ्रज्योति नगर के स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर राम भजन मलिक, परियोजना प्रमुख (दर्लिपाली) ने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि दी। साथ ही महाप्रबंधक (ओ एंड एम) श्री हरे राम सिंह, विभागाध्यक्षों ने भी माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान महात्मा गाँधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए परियोजना प्रमुख ने उनके आदर्शो को अपने जीवन में अपनाने की अपील की। तथा यह भी अनुरोध किया कि हम सभी अपने परिवेश को स्वच्छ रखते हुए गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएं|
एनटीपीसी दर्लिपाली में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन सुबह 7:00 बजे शुभ्रज्योति नगर के टावर बी2 – सी2 पार्क से शुरू हुई। श्री राम भजन मलिक, परियोजना प्रमुख (दर्लिपाली) ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। मैराथन में 0 से 5 साल के बच्चे, 5 से 14 साल के बच्चे, 14 से 40 वर्ष के युवा और 40 से अधिक उम्र के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन में पुरुष एवं महिला कर्मचारी के साथ टाउनशिप की महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए। मैराथन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कार एवं मैडल देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर स्वच्छता पखवाड़ा -2024 के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस दौरान पर यूनियन व एशोसीएसन के प्रतिनिधि, सीआइएसएफ के जवान, एनटीपीसी के कर्मचारीगण, महिलाएं एवं बड़ी संख्या में बीबीपीएस स्कूल के छात्र उपस्थित रहे।