NTPC दादरी : समीपवर्ती ग्रामों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य-विल्सन अब्राहम

Spread the love

गाजियाबाद। भारत सरकार द्वारा जारी सीएसआर/सीडी के नीति के अन्तर्गत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके कौशल वृद्धि हेतु रोजगारपरक व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। युवाओं को आत्मनिर्भर एवं कौशल वृद्धि की दृष्टि से एनटीपीसी ने प्रभावित ग्रामों के बेरोजगार युवकों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु निर्माण उद्योग विकास परिषद (सीआईडीसी) धौलाना के साथ अनुबंध किया।

एनटीपीसी दादरी के प्रभावित गांवो के बच्चो को चिन्हित कर र्निमाण उधोग विकास परिषद धौलाना शाखा को तीन महीने की स्किल प्रशिक्षण हेतू सौपा था जिसका शुभारंभ दिनांक 12.04.2024 को धौलाना स्थित र्निमाण उधोग विकास परिषद में किया गया |

कार्यक्रम में को एनटीपीसी दादरी से विल्सन अब्राहम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने सीआईडीसी में भर्ती अन्य छात्रों से वार्ता की और उनका उत्साह वर्धन किया।  अब्राहम ने अपने संबोधन में छात्रों से अपेक्षा करते हुए कहा कि छात्रों को सीआईडीसी द्वारा कराये गये प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए और अपने आप को रोजगार परक और सक्षम बनने की कोशिश जारी रखनी चाहिए।

इस कार्यक्रम द्वारा 50 बचों को तीन माह के पाठयक्रम में साईट अकाउंटेंट कम आफिस असिस्टेंट, जनरल वर्ग सुपरवाइजर और इलेक्ट्रीशियन की प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करे हुए छात्रों को उनकी योग्यता के हिसाब से विभिन्न कंपनीयों में रोजगार भी दिलाया जाएगा। कार्यक्रम में  वी के गर्ग, अपर महाप्रबंधक (पी एण्ड एस),  ऐ के घिल्डियाल, एसोसिएट (मानव संसाधन) एवं  निधि मेहरा, कार्यपालक (सीएसआर) उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.