एनटीपीसी राष्ट्र को विश्वसनीय और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध- केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह  

Spread the love

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने बाढ़ के स्टेज- एक की 660 मेगावाट की यूनिट- दो का किया लोकार्पण 

पटना । शुक्रवार को बिहार में एनटीपीसी के बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के स्टेज-एक की 660 मेगावाट यूनिट दो का लोकार्पण 18 अगस्त 2023 को  केंद्रीय विद्युत,नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री,  आर. के. सिंह द्वारा किया गया। मंत्री ने बिहार की 90% से अधिक बिजली आवश्यकता को पूरा करने के लिए एनटीपीसी की सराहना की।  सिंह ने एनटीपीसी इंजीनियरों और श्रमिकों को उनके अनुकरणीय प्रयास के लिए मंच पर बुलाकर खुद से सम्मानित किया, जिनके कारण परियोजना की यूनिट नंबर दो (660 मेगा वॉट) पूरी हुई।

इस अवसर पर बोलते हुए  सिंह ने कहा, “इस परियोजना को पूरा होने के बाद बिहार को इससे लगभग 2337 मेगावाट (स्टेज- एक से 1194 मेगावाट और स्टेज- दो से 1143 मेगावाट) मिलेगा। वर्तमान में, एनटीपीसी बाढ़ से बिहार को 1935 मेगावाट (चरण प्रथम से 792 मेगावाट और चरण द्वितीय से 1143 मेगावाट) की आपूर्ति कर रहा है।”3300 मेगावाट की कुल योजनाबद्ध क्षमता वाली बाढ़ सुपर थर्मल पावर परियोजना में चरण-प्रथम में 1980 मेगावाट (3X660 मेगावाट) और चरण  द्वितीय में 1320 मेगावाट (2X660 मेगावाट) शामिल है। सभी इकाइयाँ सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित हैं, जो बिजली उत्पादन के लिए एक कुशल तकनीक है।एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन ने कहा, “जिस इकाई को आज  केंद्रीय ऊर्जा मंत्री द्वारा लोगों को समर्पित किया गया है, वह बाढ़ संयंत्र की चौथी 660 मेगावाट की पर्यावरण-अनुकूल सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकी-आधारित इकाई है, जिसने 1 अगस्त 2023 से वाणिज्यिक बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है।

“एनटीपीसी राष्ट्र को विश्वसनीय और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण-I की यूनिट द्वितीय का चालू होना इस यात्रा में एक प्रमुख मील का पत्थर है और इससे बिहार के साथ-साथ देश में बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह,सदस्य,विधानसभा,बाढ़, एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  गुरदीप सिंह, पॉवर ग्रिड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  के. श्रीकांत, एनटीपीसी के निदेशक (मानव संसाधन), दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (परियोजनाएं),  उज्जवल कांति भट्टाचार्य, नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंध निदेशक, डॉ आदित्य प्रकाश सहित  एनटीपीसी, केंद्रीय विद्युत मंत्रालय व ऊर्जा विभाग, बिहार के अन्य वरीय पदाधिकारीगण इस अवसर पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.