औराया। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के उप निदेशक (कार्यान्वयन) उत्तर क्षेत्र-2, गाजियाबाद, डॉ. छबिल कुमार मेहेर द्वारा 28 जून, 2024 को एनटीपीसी औरैया स्टेशन का दौरा किया गया । उप निदेशक (कार्यान्वयन) द्वारा एनटीपीसी औरैया में हो रहे राजभाषा हिंदी की प्रगति पर चर्चा की गई । साथ ही उन्होंने औरैया स्टेशन में चल रही राजभाषा गतिविधियों की सराहना की। इस दौरान राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को और अधिक बढ़ावा देने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिये।
श्री जयदेव परिदा, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी औरैया) द्वारा उप निदेशक (कार्यान्वयन) डॉ. छबिल कुमार मेहेर को अंगवस्त्र भेंट किया गया। इस अवसर पर तन्मय दत्ता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), आलोक अधिकारी, प्रबंधक (राजभाषा) एवं राजभाषा अधिकारी, गेल पाता की गरिमामयी उपस्थिति रही ।