NTA ने “मेडिकल प्रवेश परीक्षा” NEET (Graduate) के परिणाम किये घोषित 

Spread the love

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (स्नातक) के नतीजे घोषित कर दिए है, जिसमें 67 अभ्यर्थियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। एनटीए ने बताया कि इनमें से अधिकतर अभ्यर्थी राजस्थान से हैं। एनटीए ने कहा कि नीट (स्नातक) परीक्षा में शीर्ष स्थान पाने वालों में 14 स्थान पर लड़कियां शामिल हैं।

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘67 उम्मीदवारों ने समान 99.997129 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं।’’

इस वर्ष राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के लिए रिकॉर्ड 23 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10 लाख से ज्यादा पुरुष, 13 लाख से अधिक महिलाएं और 24 ‘थर्ड जेंडर’ श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं। 

एनटीए के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 3,39,125 अभ्यर्थियों ने उसके बाद महाराष्ट्र में 2,79,904 और राजस्थान में 1,96,139 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.