सोनभद्र, सिंगरौली/ नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत ने निगमित सामाजिक दायित्व ( सीएसआर) के तहत ग्राम खरोरा में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया । शिविर के दौरान सीएमएस एनएससी डॉक्टर पंकज कुमार एवम उनकी टीम ने कान नाक गला संबंधी रोग , नेत्र रोग, शिशु संबंधी रोग, स्त्री रोग , हड्डी संबंधी रोग इत्यादि का परीक्षण किया ।
इस दौरान 353 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिसमें 180 पुरुष एवम् 173 महिलाएं शामिल रहीं। शिविर में उपस्थित लगभग 30 लोगों को इलाज के लिए एनएससी रेफर किया गया।
इसी कड़ी में आगामी 7 अक्तूबर को भी एनएससी जयंत के सौजन्य से निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत नि:शुल्क हृदय रोग शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर एनएससी जयंत में आयोजित होगा जिसमें मैक्स हॉस्पिटल, दिल्ली से चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव राठी द्वारा उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा।
गौरतलब है कि एनएससी जयंत द्वारा सिंगरौली परिक्षेत्र के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय समय पर ऐसे अनेक शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।