सीडीओ के निरीक्षण में खुली एनआरएलएम की पोल, बीएमएम सहित 5 का रोका वेतन

Spread the love

दुद्धी, सोनभद्र। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की पोल उस समय खुल गई जब मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार के निरीक्षण में बीएमएम सहित 5 कर्मचारी गायब मिले। एनआरएलएम कर्मचारियों की लापरवाही को सीडीओ ने गंभीरता से लेते हुए 3 बीएमएम सहित 5 कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश बीडीओ को दिए।

मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने गुरुवार को घंटो दुद्धी ब्लॉक का निरीक्षण किया।जिसमें ब्लॉक कार्यालय, एडीओ पंचायत कार्यालय, मनरेगा सेल तथा एनआरएलएम कार्यालय शामिल रहे।ब्लॉक की साफ -सफाई तथा आवश्यक अभिलेखों की रख रखाव एवं आमजन के लिए मिलने वाली सुविधाओं की गहराई पड़ताल की।ब्लॉक में गंदगी एवं अव्यवस्था देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने बीडीओ को एक सप्ताह के अंदर कमियों को दूर कर आख्या देने की बात कही।
  मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने बताया कि गुरुवार को दुद्धी ब्लॉक का निरीक्षण किया गया, जहाँ अभिलेखों की रख-रखाव व्यवस्थित मिली तथा ब्लॉक की साफ -सफाई संतोषजनक नही पायी गई। इसके अलावा एनआरएलएम कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहाँ 3 बीएमएम सहित 5 कर्मचारी अनुपस्थित मिले है, जिनका वेतन रोक दिया गया है। निरीक्षण में मिली खामियों को एक सप्ताह में दूर करते हुए आख्या प्रेषित करने के का निर्देश बीडीओ को दिए।

ब्लॉक परिसर को फ्रेंडली बनाने पर जोर
 गुरुवार को दुद्धी ब्लॉक का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ सौरभ गंगवार ने कहा कि ब्लॉक मुख्यालय को फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा ब्लॉक परिसर में आमजन के लिए सभी सुविधाएं सुलभ होनी चाहिए, जहाँ जरूरतमंद पेंशन, आवास, राशन, जन्म मृत्यु सहित अन्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सके। ब्लॉक परिसर में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था और साफ-सफाई सुदृढ़ होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.