दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र के राजस्व विवादों को गंभीरता से लेते हुए दुद्धी एसडीएम निखिल यादव ने नई पहल की शुरुआत की हैं जिससे अब तहसील प्रशासन की टीम हर मंगलवार को गाँव में चौपाल लगाकर भूमि विवादों का निस्तारण करेगी। आज मंगलवार को सुगम योजना के तहत राजस्व विवादों का समाधान योजना की शुरुआत करते हुए एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि दुद्धी तहसील क्षेत्र से राजस्व वादों एवं भूमि से संबंधित अन्य मामले जनता दर्शन में आ रहे थे जिसे देखते हुए हमने राजस्व टीम के साथ बैठक में यह तय किया कि पूरी राजस्व टीम प्रत्येक मंगलवार को गाँव -गाँव में चौपाल लगाकर राजस्व विवादों का समाधान करेगी।
इस पहल को शुरू करने से पहले तहसील क्षेत्र के ऐसे गांवों का चयन किया गया हैं जहाँ भूमि विवाद के अधिक मामले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए आज मंगलवार की इस सुगम समाधान पहल की शुरुआत रजखड़ गाँव से की गई हैं। रजखड़ गाँव में मंगलवार को राजस्व विवाद के 3 मामले सुलझाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि शासन की मंशा हैं कि आमजन की राजस्व विवाद के मामले ससमय सुलझाएं जाए जिसे लेकर तहसील प्रशासन लगतार काम कर रहा हैं। इसी क्रम में राजस्व विवादों के तेजी से निपटारा करने की पहल को आगे बढ़ाते हुए अब हर मंगलवार को सुगम समाधान योजना के तहत राजस्व विवाद से संबंधित मामले निपटाएं जायेंगे।