अब जनता को 15 प्रतिशत की जगह 100 प्रतिशत मिलता है योजना का लाभ- केशव प्रसाद मौर्य

Spread the love

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद भदोही को दी तीन परियोजनाओं की सौगात
भदोही / उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य जनपद भदोही के दौरे पर रहे। आगमन के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात् वहॉ उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सांसद रमेश चन्द बिन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक भदोही रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय व जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत किया।  
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद भदोही में पहुॅचते ही कहा कि जो हम कहते है वह हम करते है, रामपुर घाट से मीरजापुर को जोड़ने हेतु गंगा पुल बनाने की सौगात तथा माधोसिंह रेवले ओवर ब्रिज बनाने की सौगात, डंेगूरपुर घाट पर पुल निर्माण करने की सौगात दी। उन्होने जनपद के सभी निर्माणा कार्य करने वाले अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्ययोजना बनाकर निमार्ण कार्य का प्रस्ताव शासन को यथाशीघ्र भेजें।
उन्होने कहा कि आज जनपद भदोही अपनी एक नयी पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। जनपद के जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक पूरी निष्ठा के साथ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुॅचाने का कार्य कर रहे है। इससे पहले की परियोजनाओं पर सत्ताधारी दलों की बेमानी का ग्रहण लग जाता था। यदि कोई परियोजना जनता के लिए सौपी जाती थी तो राजनीति के अपराधीकरण की भेंट चढ़ जाती थी। हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश भर में सड़को का जाल बिछाया है। एक महत्वपूर्ण बात यह रही कि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद भी प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक भीसड़ जाम का सामना लोगो को करना पड़ता था। हमारी सरकार आने के बाद भदोही से प्रयागराज और वाराणसी तक का सफर दो घण्टे की वजाय मात्र 50 मीनट का समय लगता है।  
इस अवसर पर सांसद रमेश चन्द बिन्द ने अपने सम्बोधन कहा कि जनता ने 2019 में हमारी सरकार जो विश्वास दिखाया है, हमने उस पर खरा उतरने का प्रयास किया है। 2022 के चुनाव में भी हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे है। विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर ने कहा कि किसी अन्य जनपद से भदोही में सफाई कर्मचारियों का समायोजन नही होगा। बल्कि यहॉ पर प्रयासरत अभ्यर्थियों का चयन हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने जनता को इतनी सुविधाएं मुहैया करायी है कि आज कटाई के लिए मजदूर नही मिलते। विधायक भदोही  ने अपने सम्बोधन में कहा कि कधिंया एवं सुरियावॉ में ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द ही प्रारम्भ हो जायेगा। पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय तथा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने भी जनता को सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.