अब Meta AI भारत में WhatsApp, Facebook, Messenger पर भी होगा उपलब्ध

Spread the love

मेटा ने भारत में अपने AI असिस्टेंट ‘Meta AI’ को व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा एआई पोर्टल पर उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इसके साथ लोग अब मेटा एआई का इस्तेमाल उसके विभिन्न ऐप पर फीड्स और चैट में कर अपना काम पूरा कर सकेंगे, सामग्री बना सकेंगे और किसी विषय में गहराई तक जा सकेंगे और इसके लिए उन्हें उस ऐप से हटना नहीं होगा, जिसका वे इस्तेमाल करते आ रहे हैं।

मेटा एआई दुनिया के अग्रणी एआई असिस्टेंट में से है। अब व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा एआई पर यह उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि इसे मेटा लियामा 3 के साथ बनाया गया है, जो हमारा अब तक का सबसे उन्नत एलएलएम है।

मेटा ने इसे भारत में अंग्रेजी और हिंदी में पेश करने की घोषणा जारी की है। मेटा ने पिछले साल पहली बार ‘कनेक्ट’ में मेटा एआई की घोषणा की थी, और अप्रैल से यह दुनियाभर के उपयोगकर्ताओं के लिए लियामा 3 के साथ निर्मित मेटा एआई का नवीनतम संस्करण पेश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.