उत्तर रेलवे : त्यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों के लिए अतिरिक्त बर्थ क्षमता सृजित करने हेतु नियमित ट्रेनों में 59 कोच बढ़ाएगा

Spread the love

*इन 59 कोचों से 2.25 लाख से अधिक बर्थ उपलब्ध होंगी*

नई दिल्ली,/ इस त्यौहारी सीजन के दौरान, उत्तर रेलवे यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न नियमित ट्रेनों में कुल मिलाकर 59 कोच बढ़ा रहा है। ये अतिरिक्त कोच त्यौहारी अवधि के दौरान 2996 फेरे लगाएंगे और 2.25 लाख से अधिक यात्रियों को बर्थ उपलब्ध होंगी।

उत्तर रेलवे अन्य क्षेत्रीय रेलवे के सहयोग से त्यौहारी सीजन के दौरान 01.10.2024 से 30.11.2024 तक 3,050 त्यौहार विशेष ट्रेनें चला रही है। इन  3050 विशेष ट्रेनों में से लगभग 83% त्यौहार विशेष ट्रेनें पूर्व की ओर जाने वाले राज्यों अर्थात उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम आदि के यात्रियों को सेवाएं प्रदान करेंगी।

उत्तर रेलवे ने रियल टाइम के आधार पर आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रावधान किया है।

स्टेशनों पर विशेष रेलगाड़ियों और अतिरिक्त कोचों के चलने के बारे में समय- समय पर घोषणाएँ की जा रही है। आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित सभी माध्यमों से 360 डिग्री सूचनाएँ प्रसारित की जा रही है। टिकट खरीदने में आसानी के लिए सुविधाजनक स्थानों पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर, आरक्षण काउंटर और एटीवीएम उपलब्ध कराए गए हैं। शहरवार टिकट काउंटर बनाने की भी योजना बनाई गई है। उत्तर रेलवे त्यौहारी सीजन के दौरान सभी यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और निर्बाध यात्रा सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.