उत्तर रेलवे ने अमन सहरावत, पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता को ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर पदोन्नत किया

Spread the love

महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने अमन सहरावत की उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की 

नई दिल्ली,/ उत्तर रेलवे ने आज अमन सहरावत को पेरिस ओलंपिक 2024  में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उत्तर रेलवे मुख्यालय में आयोजित एक भेंट  में,  महाप्रबंधक शोभन चौधुरी  ने अमन सहरावत को पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने के लिए सराहना की । इस अवसर पर, उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने अमन सहरावत को उनकी ओलंपिक पदक जीत के लिए पदोन्नत किया और उन्हें विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी)/स्पोर्ट्स के रूप में नियुक्त किया।

भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को बहुत गौरव दिलाया। उनका समर्पण, कड़ी मेहनत और दृढ़ता लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रही है।

इस अवसर पर विजय प्रताप, प्रमुख मुख्य अभियंता उत्तर रेलवे महोदय व प्रेसिडेंट एनआरएसए तथा कौस्तुभ मणि, जनरल सेक्रेटरी एनआरएसए द्वारा भी अमन सहरावत को शुभकामनाएँ व बधाई दी गई । इस अवसर पर अभिषेक केसरवानी जॉइंट सेक्रेटरी एनआरएसए,  आशीष सैनी ट्रेज़रर एनआरएसए, श्रीमति साक्षी मलिक , जयदेव बिष्ट, अनिल मान ओएसडी/स्पोर्ट्स द्वारा भी अमन सहरावत को ओलंपिक में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा व बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.