उत्तर रेलवे ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 3.0 की शुरुआत की

Spread the love

नई दिल्ली/ तकनीक के उपयोग को प्रोत्साहित करके जीवन प्रमाण पत्रों को डिजिटल रूप से प्रस्तुत करने की सुविधा पेंशन भोगियों को उपलब्ध कराने के लिए उत्तर रेलवे ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 3.0 की शुरुआत की है। इस अभियान के अंतर्गत पूरे नवंबर में रेलवे स्टेशनों, मुख्यालयों, मंडल कार्यालयों और रेल  कारखानों सहित विभिन्न स्थानों पर विशेष  शिवर लगाए जा रहे हैं।

इस अभियान का उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्मों के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के संबंध में पेंशन भोगियों में जागरूकता उत्पन्न की जाएगी1 इस अभियान के उद्देश्यों के अंतर्गत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करने संबंधी दिशा- निर्देशों वाले बैनर और पोस्टर प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं।

इस अभियान का प्रचार- प्रसार सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं1 इन शिवरों में आने वाले पेंशन भोगियों को डिजिटल प्रक्रिया से सर्टिफिकेट बनाने की जानकारी देने के लिए कर्मचारियों और स्वयं सेवकों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

इस प्रयास से जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में लगने वाले समय और परेशानियों में कमी आएगी, व साथ ही पेंशन भोगी भी सुविधाजनक और आसान तरीके से इस प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।

इस अभियान व इसके अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं का पेंशन दाताओं की सकारात्मक प्रतिक्रिएं मिली है1 ये शिविर सभी पेंशन भोगियों को को डिजिटल, होने का अवसर देने के लिए नवंबर 2024 के अंत तक कार्य करेंगे। अधिक जानकारी के लिए, पेंशनभोगी उत्तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट अथवा निकटतम शिविर में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.