नई दिल्ली / दीपावली-छठ पर्वों के दौरान लोगों का आवागमन बहुत बढ़ जाता है । उत्तर रेलवे यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यातायात सेवा प्रदान करने के लिए व्यापक इंतजाम करती है । उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री आशुतोष गंगल ने आगामी पर्वों की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । उनके साथ दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, श्री डिम्पी गर्ग और उत्तर रेलवे के अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे ।
श्री गंगल ने स्टेशन परिसरों, सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्मों इत्यादि का विस्तृत निरीक्षण किया । उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया । दीपावली-छठ पर्वों के दौरान यात्रियों के सुगमतापूर्वक आने जाने, व्यवस्थित रूप से चढने-उतरने, अतिरिक्त फूड-स्टॉलों, पानी, शौचालयों, चिकित्सा सुविधाओं, जन उदघोषणा और डिस्प्ले प्रणाली तथा सुरक्षा इंतजामों के संबंध में अधिकारियों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया ।
नई दिल्ली स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है जिससे सुबह 06.00 बजे से लेकर रात्रि 12.00 बजे तक नामित स्टाफ द्वारा मैनेज किया जाता है । यहां पर सभी आवश्यक सुविधाएं तथा उपस्कर उपलब्ध कराए गए हैं । संबंधित अधिकारियों को समन्वय के लिए भी नामित किया गया है । इसके अलावा अतिरिक्त यात्री प्रतीक्षा एरिया बनाया गया है और सुविधाएं प्रदान की गयी हैं । बड़ी एलईडी स्क्रीन पर अपेक्षित सूचनाएं प्रदर्शित की जा रही है । रेलवे सुरक्षा बल हैल्प डेस्क काउंटर सहित चिकित्सा सुविधाओं हेतु डॉक्टर/पैरामैडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी है । यहॉं एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती के साथ-साथ विभिन्न एहतियाती उपाय अपनाए गए हैं ।
पर्व के इंतजाम संबंधी कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए महाप्रबंधक ने कर्मियों से अपने कार्य में उच्च दक्षता मानकों और समर्पण दिखाने के लिए प्रेरित किया ताकि रेलयात्रियों को एक सुखद और बेहतर यात्रा उपलब्ध कराई जा सके । उन्होंने पर्वों के दौरान कोरोना के लिए रेलवे द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी संरक्षा उपायों के प्रति यात्रियों को भी जागरूक किया जाये।