उत्‍तर रेलवे ने राष्‍ट्रीय खेल दिवस मनाया

Spread the love

नई दिल्ली/ हॉकी के जादूगर मेजर ध्‍यान चंद के जन्‍म दिवस 29 अगस्‍त को भारत में राष्‍ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है । विदित है कि मेजर ध्‍यान चंद न केवल भारत अपितु पूरे विश्‍व में हॉकी के जादूगर के नाम से विख्‍यात हैं ।

इस वर्ष युवा एवम् खेल मंत्रालय के खेल विभाग ने राष्‍ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्‍त को समस्‍त भारत में आयोजित करने का निर्णय लिया है । इस वर्ष इसकी थीम है ‘र्स्‍पोटस एज एन एनैवल फॉर एन इनक्‍लूसिव एण्‍ड फिट सोसाइटी

इस अवसर पर आज उत्‍तर रेलवे प्रधान कार्यालय की टीम जिसका नेतृत्‍व महाप्रबंधक उत्‍तर रेलवे श्री आशुतोष गंगल ने किया तथा दिल्‍ली मण्‍डल की टीम जिसका नेतृत्‍व श्री डिम्‍पी गर्ग, मण्‍डल रेल प्रबन्‍धक, नई दिल्‍ली ने किया ने करनैल सिंह स्‍टेडियम, नई दिल्‍ली में वालीवाल, वाकथान, टग आफ वार एण्‍ड बाक्सिंग इत्‍यादि इवेंट में बडे उत्‍साह एवम् जोश के साथ भाग लिया । इस अवसर पर राष्‍ट्र मण्‍डल खेल-2022 की कुश्‍ती में स्‍वर्ण पदक विजेता (62 किलोग्राम भार वर्ग) सुश्री साक्षी मलिक भी उपस्थित थीं । श्री आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक उत्‍तर रेलवे की टीम ओवर आल विजेता रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.