विशेष टिकट जांच अभियान चलाये गये जिनके फलस्वरूप इस वर्ष नवंबर माह तक 42.5 करोड़ रुपये अर्जित किये गये। इसके साथ ही खानपान में उन्न्त सेवाएं प्रदान करके इस वर्ष अब तक 9.27 करोड़ रुपये और पार्किंग से 4.85 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष में नवंबर माह तक यात्रियों से कुल 2148 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले साल इसी अवधि में यात्रियों से हुई आय से लगभग 15.5 फीसदी अधिक है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने एक बयान में बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष नवंबर माह तक यात्रियों से 2148 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, जो गत वर्ष 2022-23 की इसी अवधि के 1860.26 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 15.5 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र में इस साल नवंबर माह तक कुल 11.25 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की है, जो गत वर्ष की इसी अवधि के 9.23 करोड़ यात्रियों से 21.86 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिये विशेष टिकट जांच अभियान चलाये गये जिनके फलस्वरूप इस वर्ष नवंबर माह तक 42.5 करोड़ रुपये अर्जित किये गये। इसके साथ ही खानपान में उन्न्त सेवाएं प्रदान करके इस वर्ष अब तक 9.27 करोड़ रुपये और पार्किंग से 4.85 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।