संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सेवा रविवार की सुबह 6 बजे से शुरू होने वाली है। अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई।
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के ऑपरेटर के मुताबिक, आमतौर पर रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के मध्य मेट्रो कॉरिडोर की एक्वा लाइन पर सेवाएं सुबह 8 बजे शुरू हो जाती हैं।
एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने शुक्रवार को कहा की, रविवार 16 जून को होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु, एक्वा लाइन पर यात्री सेवाएं सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे तक शुरू हो जाएगी और ट्रेन 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। इससे पहले दिन में, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी घोषणा की, कि उसके तीसरे चरण के खंड पर सेवाएं रविवार की सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएंगी।