सोनभद्र। रावर्टसगंज सुरक्षित संसदीय सीट के राजग गठबंधन के प्रत्याशी रिंकी कोल के पक्ष में शनिवार को चिलचिलाती धूप में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल ने हुंकार भरते हुए विपक्ष को जोरदार चुनौती दी नगवां विकासखंड के कोहरवल गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने अपना दल एस प्रत्याशी रिंकी कोल को कप प्लेट के निशान ईवीएम की बटन दबाकर विजय दिलाने की अपील की उन्होंने कहा कि रावर्टसगंज संसदीय सुरक्षित सीट की जनता पूरी तरह इंडि गठबंधन के प्रत्याशी को नकार चुकी है और मोदी के नेतृत्व में पुनः एक बार देश का नेतृत्व सौंपने जा रही है।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है इंडि गठबंधन में देश के लुटेरों की पूरी जमात इकट्ठा हुई है देश को लूटने वाले पुनः एक बार देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं बिहार झारखंड दिल्ली आदि प्रान्त के बड़े नेता जमानत पर है अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश में तीसरी बार मोदी की सरकार बनने जा रही है और यह पूरा विपक्ष जान रहा है ऐसे में वह तरह-तरह का अनर्गल और झूठा दुष्प्रचार करके देश में भ्रम और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है सोनभद्र के लिए विकास की कई परियोजनाओं को इस सरकार ने चालू किया है ऐसे में यहां की जनता पूरी तरह दोबारा अपना दल यस प्रत्याशी रिंकी कोल को विजय श्री दिलाएगा।
अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट कहा कि विपक्ष के पास ना कोई मुद्दा है न भविष्य के लिए कोई विजन है दो कार्यकाल के दौरान केंद्र में राजग सरकार पूरी तरह साफ सुथरी और बेदाग है ऐसे में विपक्ष के पास सिर्फ और सिर्फ भ्रांतियां बची हैं। राजग सरकार की प्राथमिकता में सिर्फ और सिर्फ विकास मुद्दा रहा है राष्ट्रहित मुद्दा रहा है आतंकवाद को कुचलना मुद्दा रहा है। अंत में अपना दल एस के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने आये हुए सभी अतिथियों व जनता जनार्दन का आभार प्रकट करते हुए सभा का समापन किया। राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद व सदर विधायक भूपेश चैबे समेत अन्य ने भी संबोधित किया।
सभा में मुख्यरुप से एनडीए प्रत्याशी रिंकी कोल, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल, सांसद पकौडी लाल कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, जिला प्रभारी अनिल सिंह, लोकसभा प्रभारी रामप्रकाश दूबे, लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, अपना दल विधी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक , लोकसभा प्रभारी अपना दल प्रभात पटेल, नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, विधानसभा संयोजक शितला आचार्य, संतोष शुक्ला, सुरेश शुक्ला, अनूप तिवारी, अनिल सिंह, हिरेश दूबे, परमानन्द पटेल, श्यामाचरण गिरी सहित आम जनमानस उपस्थित रहा।