रक्तदान से बड़ा नहीं कोई दान, इससे नहीं आती कमजोरी- जिलाधिकारी

Spread the love

चंदौली/ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चंदौली के ब्लड बैंक परिसर में *नीमा चंदौली एवं रेड क्रॉस सोसाइटी एवं नागरिक सुरक्षा के बैनर तले* ब्लड डोनेट कैंप एवं हाइजिन किट का वितरण किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने रक्तदान करने के लिए लोगों से अपील करी और कहा कि रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। इसलिए स्वैच्छिक रक्तदान बेहद उपयोगी है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस रक्त को ब्लड बैंक में एकत्र करें, जरूरतमंद लोगों को रक्त प्रदान किया जाए।  इस अवसर पर ब्लड बैंक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 युगल किशोर राय द्वारा भी ब्लड डोनेट किया गया। 

         इस अवसर पर नीमा के द्वारा 8 सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया तथा उपस्थित लोगों को जिलाधिकारी द्वारा हाइजिन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला अस्पताल से जिलाधिकारी के नेतृत्व में सीएमओ सीएमएस एवं भारी संख्या में चिकित्सकगण/कर्मचारीगण द्वारा राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) लेकर पैदल रैली निकाली गई। 

         इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 उर्मिला सिंह, डॉ0 संजय सिंह, डॉ0 आर बी शरन, डॉ0 एस के यादव, डॉ आर के शर्मा, डॉ मृत्युंजय प्रसाद, डॉ0 संजय शर्मा, डॉ0 श्रीकांत विश्वकर्मा, डॉ0 मुस्तकीम, डॉ0 स्वामीनाथ सहित अन्य चिकित्सकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.