आँख में चोट की कोई पुष्टि नहीं हुई

Spread the love

 गाजियाबाद। जनसंपर्क अधिकारी एनटीपीसी दादरी ने बताया कि मै0 शिव इंटरप्राईज के एक ठेका श्रमिक ने आरोप लगाया है कि बीएमडी विभाग में कार्य के दौरान  प्रेमपाल को उनके आँख में गरम कोयला गिरने से चोटिल हो गयी थी। इसकी सूचना मिलने पर  प्रेम पाल को आँख की जांच के लिए एनटीपीसी अस्पताल में बुलाया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ की रिपोर्ट के अनुसार  प्रेमपाल की आँख में पहले से ही ग्लूकोमा एवं मोतियाबिंध है तथा जांच में कथित चोट की कोई पुष्टि नहीं हुई है।  

इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी यह स्पर्ष्ट करता है कि एनटीपीसी एक श्रमिक सामर्थक संगठन है और अपने कर्मचारियों के कल्याण में विश्वास करता है। श्रमिकों को सशक्त बनाने की दृष्टि से एनटीपीसी ने उचित चिकित्सा जांच के बाद दिवयांगजनों को भी सक्रिय रूप से नियोजित किया है।  प्रेमपाल के मामले में यह भी स्पर्ष्ट किया जाता है की पहले कराये गए चिकित्सा जांच में यह पता चला था की  प्रेमपाल को चशमे के इस्तेमाल के साथ प्लांट में उनकी आँखों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए योग्यता  के अनुसार ठेका श्रमिक ने काम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.