निरंकारी मिशन हर जाति धर्म को एक सूत्र में पिरोने का किया है काम – सांसद 

Spread the love

निरंकारी सत्संग में अनुयायियों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

सोनभद्र। करमा ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत मधुपुर सब्जी मंडी परिसर में वृहस्पतिवार को लंगर प्रसाद के साथ संत निरंकारी मिशन का सत्संग संपन्न हुआ। जिसमे भारी संख्या में अनुयायियों ने हिस्सा लिया। सत्संग की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विचारक संत निरंकारी मिशन के वर्तमान जोनल इंचार्च वाराणसी सिद्धार्थ शंकर ने अपने प्रवचन में मानवता की एकता, निःस्वार्थ सेवा के महत्व और ईश्वर के साथ आध्यात्मिक संबंध स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इसी क्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित क्षेत्रीय सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि आज सर्वधर्म समभाव पर आधारित निरंकारी मिशन हर जाति, धर्म को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। निरंकारी ब्रांच मुखी राजेश्वर सिंह ने कहा कि निरंकारी मिशन मानवता पर विश्वास रखता है और सभी मनुष्यों का आदर करता है। वे मानते हैं कि सभी मनुष्य एक ही परिवार के सदस्य हैं और उन्हें आपस में प्रेम और सहानुभूति दिखानी चाहिए। क्षेत्रीय संचालन राधेश्याम  ने कहा कि निरंकारी मिशन सभी धर्मों का सम्मान करता है और उनके बीच कोई भेदभाव नहीं मानता है। वे मानते हैं कि सभी धर्म शांति और प्रेम का संदेश देते हैं और उनमें कोई विरोध नहीं है। इनके अलावां कई अन्य सम्मानित वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में गीत, भजन के माध्यम से भी वक्ताओं ने मानवता पर चर्चा की। इस अवसर पर नंदू प्रसाद, सुलोचना, योगेंद्र केशरी, रमेश गौतम, लावेदीलाल, सुरेंद्र, संगीता, डॉ एमपी आजाद सहित भारी संख्या में अनुयायी आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.