अहरौरा, मिर्जापुर / नगर पालिका क्षेत्र में स्थित विभिन्न विद्यालयो में गुरूवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा धर्म पर आधारित रामायण की परीक्षा कराई गई ।
यह परीक्षा विश्व हिंदू परिषद ने प्रदेश के हर जिलो में कराया है । आयोजको ने बताया की यह परीक्षा धर्म से जुड़े ज्ञान को जानने के लिए विद्यालयों के कक्षा 6,7,8 के बच्चे बच्चियों का कराया गया । इस सामान्य ज्ञान परीक्षा में नगर पालिका क्षेत्र के नगर पालिका इंटर कालेज ,डिवाइन पब्लिक स्कूल,नवीन शिक्षा निकेतन ,अनमोल एकडमी,बहुमंजली विद्यालय बूढ़ादेई के 90 बच्चों ने भाग लिया ।यह परीक्षा सभी विद्यालयों के अपने निजी प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के पधाधिकारी द्वारा शांति पूर्वक ढंग से कराया गया ।अहरौरा प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष अपने संगठन के साथियों के साथ कुछ दिन पहले सभी विद्यालयों के प्रधाना ध्यापक व बच्चो से मिलकर सुबोध रामायण की पुस्तिका बच्चो में दिया था ताकि बच्चे उस पुस्तक को पढ़ कर तैयारी के साथ परीक्षा दें।यह परीक्षा गुरूवार को शान्ति पूर्वक ढंग से सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न विद्यालय के बच्चो ने प्रति भाग किया । इस अवसर पर ,कान्हा , प्रहलाद,राजेश ,अखिलेश ,सर्वेश प्यारे लाल,सुनील कुमार, राजकुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।