वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने वर्मोंट में ‘सुपर ट्यूसडे’ को राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत हासिल करते हुए क्षेत्र में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की उम्मीदों को करारा झटका दिया है। हालांकि, हेली की जीत से ट्रंप के प्राइमरी प्रभुत्व पर मामूली असर ही पड़ेगा। पूर्व राष्ट्रपति ने ‘सुपर ट्यूसडे’ में 11 अन्य राज्यों की रिपल्बिकन प्राइमरी में जीत हासिल की। ‘सुपर ट्यूजडे’ यानी ‘महा मंगलवार’ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के चयन के लिए प्राइमरी चुनाव प्रक्रिया का वह दिन होता है, जब सबसे अधिक राज्यों में प्राइमरी और कॉकस चुनाव होते हैं।
हेली को रिपल्बिकन प्राइमरी में ट्रंप की आखिरी कट्टर प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जा रहा है। हेली ने पूर्व राष्ट्रपति पर अपने जुबानी हमले तेज कर दिये हैं और एक बार ट्रंप पर निशाना साधते हुए हुए कहा कि अगर वह (ट्रंप) पार्टी की ओर से दावेदारी पाने में सफल हो जाते हैं तो नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें राष्ट्रपति जो बाइडन से शिकस्त का सामना करना पड़ेगा। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बाइडन मामूली विरोध के बावजूद देशभर की डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत हासिल करने में सफल रहे है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि नवंबर में एक बार फिर से बाइडन और ट्रंप का आमना-सामना होने की पूरी संभावना है।