परीक्षा केंद्रों में किसी भी कार्मिकों एवं परीक्षार्थियों को मोबाइल व अन्य कोई यांत्रिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं -निखिल टी. फुंडे

Spread the love

समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

चंदौली।लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को दो सत्रों में आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सभी संबंधित अधिकारियों/कार्मिकों को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा को निष्पक्षता,शुचिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने के कड़े दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र पर तैनात सह केंद्र व्यवस्थापक,स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा आयोग की निर्धारित गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराई जाए।साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को सारी आवश्यक सुविधाएं अवश्य उपलब्ध रहे जिससे कि परीक्षा के दौरान उसे किसी तरह की असुविधा न हो।

अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद में कुल 21 सेंटर बनाए गए हैं। केवल दो सेंटरों पर 384 एवं 287 परीक्षार्थी हैं अन्य सभी सेंटर पर 480 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने सेंटरों का एक दिन पूर्व भौतिक सत्यापन अवश्य कर लें।

आयोग से आए प्रेक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि प्रत्येक कमरे में दो इन्विजलेटर अवश्य रहेंगे,यदि कमरे बड़े हैं तो प्रत्येक 24 परीक्षार्थी पर एक अध्यापक लगाए जाएं।उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापक/सह केंद्र व्यवस्थापक/संबंधित अधिकारी/कार्मिकों को नकलविहीन परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री एस एन श्रीवास्तव,सभी उपजिलाधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,केंद्र व्यवस्थापक,स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.