Jharkhand में NIA ने लेवी वसूली मामले में 19 स्थानों पर की छापे मारे

Spread the love

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने झारखंड में नक्सलियों द्वारा लेवी वसूले जाने से संबंधित एक मामले की जांच के तहत प्रतिबंधित माओवादी संगठन के विभिन्न संदिग्धों के ठिकानों पर पिछले 2 दिन में व्यापक छापेमारी की है।

एनआईए ने एक बयान में कहा कि यह छापेमारी बुधवार और गुरुवार को झारखंड के गिरिडीह और बोकारो जिलों में 19 विभिन्न स्थानों पर की गई है। इसने कहा कि जिन स्थानों पर छापे मारे गए है वे प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के फरार कमांडरों, सशस्त्र सदस्यों, ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) और MSS व AMM जैसे संगठनों के सदस्यों से संबंधित हैं।

एनआईए ने स्थानीय पुलिस से जांच अपने हाथ में लेने के पश्चात पिछले साल 30 जून को मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने कहा, तलाशी के समय विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.